पीपल: हिंदू धर्म में क्यों खास है पीपल का पेड़? जानिए इसकी पूजा का महत्व
हिंदू धर्म में सदियों से कुछ पवित्र पेड़ पौधों को बेहद शुभ माना जाता है। हिंदू धर्म के लोग इनकी पूजा अर्चना भी करते है। इन पवित्र पेड़ों में पीपल के पेड़ को भी पूजनीय और पुण्यकारी माना जाता है। इसकी पूजा से चमत्कारिक परिणाम मिलते है।
लोगों का मानना है कि पीपल के पेड़ में शनि भगवान का वास होता है इसीलिए पीपल के पेड़ में शनिवार को जल चढ़ाने से भक्त के संकट दूर हो जाते है और उन्हें धन, समृद्धि, यश और कीर्ति की प्राप्ति होती है।
शनिवार को जल चढ़ाने से शनिदेव खुश होते है, भक्त को शनि पीड़ा से मुक्त करते है। अगर शनिवार के दिन पीपल की पूजा विधि विधान से दो बार करते है तो पितर खुश होते है और भक्त की सभी मनोकामना पूर्ण करते है।
पितरों को खुश करने के लिए नित्य सूर्योदय से पहले पीपल के पेड़ को जल चढ़ाना चाहिए। लेकिन ध्यान दे एक दिन ऐसा भी होता है जिस दिन पीपल के पवित्र पेड़ को जल नही चढ़ाना चाहिए। अगर इस दिन जल चढ़ाया जाता है तो भक्त को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
आइए जानते पीपल की पूजा विधि और किस दिन पीपल के पेड़ को जल नही चढ़ाना चाहिए।
पीपल की पूजा विधि:
प्रतिदिन या शनिवार को सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। सबसे पहले सरसों के तेल का दीपक और सुगंधित धूप जलाएं, फिर हल्दी, कुमकुम, चावल और फूल से पूजा करें और चीनी मिले मीठे जल का एक लोटा चढ़ाएं। जल चढ़ाने के बाद पीपल के जल में थोड़ी सी चीनी या गुड़ डालें।
अब पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए पीपल के पेड़ की 11 बार परिक्रमा करें। उपरोक्त क्रम को दोनों समय अपनाना है, कुछ ही दिनों में लाभ दिखाई देने लगेगा।
पीपल का पेड़ पवित्र और पुण्य है:
हमारे हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ को पवित्र, पुण्यकारी और पूजनीय माना जाता है। इस पेड़ में देवताओं का वास होता है। इस पवित्र पेड़ को विश्ववृक्ष, चैत्य वृक्ष और वासुदेव भी कहा जाता है। श्रीमद्भागवत गीता में स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने बताया हैं कि ‘सभी वृक्षों में से मैं पीपल के पेड़ में वास करता हूं’।
हिंदू शास्त्रों में बताया गया है कि पीपल के सबसे नीचे जड़ में ब्रह्मा, तने या मध्य भाग में भगवान विष्णु और पीपल के ऊपरी भाग में भगवान शिव स्वयं वास करते हैं। वेदों में पीपल पेड़ के नीचे देवताओं का स्वर्ग माना जाता है।
पीपल में इस दिन पानी ना चढ़ाए
पीपल के पेड़ की पूजा पूरी विधि विधान से करने से मन की सभी इच्छाएं पूरी होती है तथा धन लाभ भी होता है। लेकिन इसकी पूजा विधि का हमेशा ध्यान रखना चाहिए वरना आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। रविवार के दिन पीपल के पेड़ में जल नही चढ़ाना चाहिए। अगर भूल से भी इस दिन पीपल में जल चढ़ाते हो तो आप बहुत सारी समस्यों से घिर सकते है।