Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी की तिथि, शुभ मुहूर्त और खास बातें

हर साल बसंत पंचमी का पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष में पंचमी को मनाया जाता है। इस दिन सरस्वती माता की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। सरस्वती माता के साथ साथ कलम और दवात की भी पूजा की जाती है। इस दिन तक्षक पूजा और कामदेव की भी विशेष पूजा की जाती है।

बसंत पंचमी तिथि 2025 :

पंचमी तिथि प्रारम्भ- 02 फरवरी 2025 को सुबह 09.15 से प्रारंभ।

पंचमी तिथि समाप्त- 03 फरवरी 2025 को सुबह 06.50 तक।

वसन्त पंचमी मुहूर्त-

वसन्त पंचमी सरस्वती पूजा मुहूर्त- 02 फरवरी 2025 रविवार को शुभ समय प्रातः 7:09 बजे से दोपहर 12:35 बजे तक रहेगा।

वसंत पंचमी की खास बातें:

  • वसंत पंचमी से बसंत ऋतु का प्रारंभ होता है। 
  • भगावन श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भागवत गीता में कहा है- ”मैं ऋतुओं में वसंत हूं।
  • वसंत ऋतु के आगमन पर वृक्षों से पुराने पत्ते झड़ जाते हैं और नए पत्ते आना प्रारंभ होते हैं।
  • इस दिन कामदेव की पूजा भी की जाती है क्योंकि कामदेव जी को भगवान शिव में अपने तिसरे नेत्र से भस्म कर दिया था और बाद में रति को दिए वरदान के तहत कामदेव ने श्रीकृष्ण के पुत्र प्रद्युम्न के रूप में जन्म लिया था।
  • वसंत पंचमी के दिन ही रामचंद्र जी शबरी का आश्रम में गए थे। 
  • बसंत पंचमी हमें गुरु रामसिंह कूका के बलिदान की भी याद दिलाती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *