Ganesh Chaturthi 2023 Date और शुभ मुहूर्त

हमारे हिन्दू धर्म के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चौथ के दिन गणेश चतुर्थी के पावन उत्सव का आरंभ हो जाता है। इस दिन भगवान गणेश जी को घर में विराजमान करते है। यह पर्व 10 दिन चलता है और अनंत चौदस के दिन इस उत्सव का समापन होता है।

आइए जानते है कि ganesh chaturthi 2023 में कब हैं और इसका शुभ मुहूर्त क्या है?

Ganesh Chaturthi 2023 Date और शुभ मुहूर्त

आचार्य तरुण कुमार त्रिवेदी (भीनमाल) ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी भाद्रपद के शुक्ल पक्ष में चौथ के दिन मनाई जाती है। इस दिन भगवान गणेश जी को ढोल नगाड़ों के साथ घर पर लाया जाता है। आचार्य तरुण जी बताते है कि गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था इसीलिए भक्त इस दिन भगवान को अपने घर लाते है और उनकी पूजा करते है।

गणेश चतुर्थी 2023 कब है?

 

आचार्य तरुण कुमार त्रिवेदी ने बताया कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि सोमवार की रात 12.40 बजे से शुरू होगी जो 19 मंगलवार की दोपहर 1.45 बजे तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर्व 19 सितंबर 2023, मंगलवार के दिन पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। इस विशेष दिन पर पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 01 मिनट से दोपहर 01 बजकर 26 मिनट तक रहेगा।

Ganesh Visarjan 2023 कब?

आचार्य तरुण कुमार त्रिवेदी ने बताया कि गणेश चतुर्थी का पावन पर्व अनंत चतुर्थी के दिन समापन होता है। इसी दिन 28सितम्बर 2023 को भगवान गणेश जी को श्रद्धापूर्वक पानी में विदा कर देना चाहिए।

Ganesh Chaturthi 2023 पूजन विधि

आचार्य तरुण कुमार त्रिवेदी(भीनमाल) ने बताया कि गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की स्थापना के समय कुछ विशेष बातों की जानकारी होना जरूरी है। शास्त्रों के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी स्नान करके जहां पर भगवान गणेश जी को विराजमान करना है वहां की अच्छे से सफाई कर लेनी चाहिए। इसके बाद भगवान गणेश जी की विधिवत उपासना करनी चाहिए। हिंदू पंचांग के अनुसार शुभ मुहूर्त में ईशान कोण में भगवान की चौकी तैयार करनी चाहिए। चोली बनाने के बाद चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाना चाहिए। फिर इसपर भगवान गणेश जी को विराजमान करना चाहिए। इसके बाद प्रतिदिन भगवान की पूजा आराधना और भगवान को भोग भी लगाना चाहिए। अंतिम दिन भगवान गणेश जी की श्रद्धापूर्वक पानी में विदा करना चाहिए।

गणेश जी स्थापना कब है 2023 में?

उदया तिथि के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर्व 19 सितंबर 2023, मंगलवार के दिन पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा।

गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त कितने बजे से है?

इस विशेष दिन पर पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 01 मिनट से दोपहर 01 बजकर 26 मिनट तक रहेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *