Goga Dham Bhinmal: ऐसा मंदिर जहाँ साक्षात् साप दर्शन देने आता है!

हमारे हिन्दू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा के साथ-साथ कई लोक देवताओं की भी पूजा की जाती है। इन्हीं लोक देवताओं में से एक प्रसिद्ध एवं चमत्कारी लोक देवता हैं भगवान गोगाजी। उनके जन्म और जीवनकाल का वर्णन अलग-अलग कहानियों और लोक कथाओं के आधार पर किया जाता है।

भगवान गोगाजी के चमत्कारी मंदिर गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब समेत देश के अन्य हिस्सों में बने हुए हैं। गोगाजी भगवान को साँपों का देवता माना जाता है। इन्हें नाग के रूप में भी पूजा जाता है और धार्मिक और सामाजिक महत्व भी माना जाता है।

आज हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताएंगे जहां गोगाजी भगवान् मंदिर में साक्षात नागरूप में आते हैं।

गोगाधाम मंदिर भीनमाल

राजस्थान राज्य के जालौर जिले के भीनमाल गांव में गोगाजी चेहर माता का भव्य गोगाधाम मंदिर बना हुआ है। मंदिर के भुवाजी सुरेश सोलंकी हैं। हर माह शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मंदिर के प्रांगण में गादी और मेला लगता है। इन मेलों में श्रद्धालु भुवाजी को अपनी समस्याएं बताते हैं। मंदिर में भुवाजी गद्दी पर भगवान गोगाजी महाराज की अनुमति से भक्तों को उनकी समस्याओं का समाधान बताते हैं।

मंदिर के भक्तों का कहना है कि यह मंदिर बेहद चमत्कारी है। गोगाधाम मंदिर भीनमाल में आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती हैं। मंदिर से जुडी सबसे चमत्कारी और अनोखी बात यह है कि यहां हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन विशाल मेले का आयोजन होता है। इस दिन भक्तों और भुवाजी की भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान गोगाजी सांप के रूप में मंदिर में आते हैं।

मंदिर के भुवाजी बताते हैं कि गोगाजी महाराज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन नागरूप में मंदिर में कहां से और कैसे आते हैं, यह आज तक पता नहीं चल पाया है। भक्तों का मंदिर के प्रति अटूट श्रद्धा और समर्पण भाव जुड़ा हुआ है।

इस वर्ष 2023 में 24 सितम्बर को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान गोगाजी साक्षात् दर्शन देने नागरूप में आयेंगे।

गोगाधाम मंदिर भीनमाल के चमत्कार

मंदिर के चमत्कारों के बारे में हमें मंदिर के भक्तों और वहां के आसपास के स्थानीय लोगों से पता चला। वहां आने वाले भक्तों का मानना है कि जिन लोगों को संतान नहीं हो रही है वे नवमी के दिन मंदिर में आकर भुवाजी को अपनी समस्या बता सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

काले जादू से पीड़ित लोग और तंत्र मंत्र से प्रभावित लोग भी अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए मंदिर में आते हैं और भगवान उनकी समस्याओं का समाधान भी करते हैं। मंदिर में बीमारियों से पीड़ित लोग भी आते हैं, जिन लोगों को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होती है, वे भी अपनी आखिरी उम्मीद लेकर भगवान गोगाजी के पास आते हैं और भगवान से अनुमति लेकर सुरेश भुवाजी भक्त की बीमारी ठीक कर देते हैं। भगवान गोगाजी अपने चमत्कार से उसकी इच्छा पूरी करते हैं और उसका रोग दूर कर देते हैं।

गोगाधाम मंदिर भीनमाल में विशाल मेला कब लगता है?

गोगाधाम मंदिर भीनमाल में हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को विशाल एवं भव्य मेला भरता है। इस दिन मंदिर में भजन संध्या, हवन और रमेल के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इस वर्ष 2023 में भाद्रपद माह की नवमी यानी 24 सितंबर को गोगाधाम भीनमाल में विशाल मेला लगेगा और भक्तों का मानना है कि इस दिन भगवान गोगाजी सांप के रूप में मंदिर में दर्शन देने आएंगे।

गोगाधाम भीनमाल में वर्ष 2023 के विशाल मेले के कार्यक्रम

गोगा धाम भीनमाल के गोगाजी मंदिर पर वर्ष 2023 में भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष नवमी यानी 24 सितंबर को गोगाधाम भीनमाल में विशाल मेला लगेगा और भक्तों का मानना है कि इस दिन भगवान गोगाजी सांप के रूप में मंदिर में दर्शन देने आएंगे।जिसमे गुजरात के सुप्रसिद्ध गायक सेधा कमोडी विनु भुवाजी आयेंगे। साथ ही उज्जैन (MP) से अचल नाथ (अघोर आश्रम उज्जैन) महाराज भी शमिल होंगे।
अतः आप सभी धर्म प्रेमियों से नम्र निवेदन है कि कार्यक्रम में सहपरिवार मित्र सहित पधारकर कार्यक्रम की शोभा में अभिवृद्धि करावे।

प्रसिद्ध गोगाजी मंदिर कहाँ स्थित है?

भगवान गोगाजी का प्रसिद्ध एवं चमत्कारी मंदिर राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल कस्बे में तलबी रोड पर स्थित है। मंदिर बहुत पुराना है. यह मंदिर जालोर जिले में अपनी विशेष पहचान रखता है। मंदिर में आने वाले भक्तों के साथ कई अद्भुत चमत्कार हुए हैं। भक्त अपनी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए मंदिर में आते हैं।

गोगाजी मंदिर भीनमाल कैसे जाएं?

भगवान गोगाजी का प्रसिद्ध एवं चमत्कारी मंदिर राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल कस्बे में तलबी रोड पर स्थित है। गोगाधाम मंदिर पहुंचने के लिए आप ट्रेन, टैक्सी या बस से पहुंच सकते हैं। यह मंदिर भीनमाल रेलवे स्टेशन से मात्र 1 किमी की दूरी पर स्थित है।

गोगाधाम मंदिर भीनमाल के भुवाजी?

गोगाधाम मंदिर भीनमाल के भुवाजी सुरेश सोलंकी हैं। उन पर और उनके परिवार पर भगवान गोगाजी की असीम कृपा है। उनकी कई पीढ़ियों ने भगवान गोगाजी की सेवा की है। भगवान गोगाजी के आशीर्वाद से भुवाजी के मुख से निकली हर बात सत्य साबित होती है। भुवाजी सरल एवं सेवाभावी स्वभाव के धनी हैं।

भीनमाल के गोगाधाम मंदिर या नागारूप के गोगाजी मंदिर में असली सांप कब आता है?

भगवान गोगाजी हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मंदिर में साक्षात् नागरूप में दर्शन देने आते हैं। इस वर्ष 2023 में भगवान गोगाजी 24 सितम्बर भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को नागरूप में साक्षात् दर्शन देने पधारेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *