Manona Dham का श्याम जल ऑनलाइन कैसे ऑर्डर करें?
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित खाटूश्याम मंदिर मनोना धाम काफी चमत्कारी और दिव्य है। इस मंदिर में लाखों लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आते हैं। अधिकतर लोग अपनी असाध्य बीमारियों का इलाज कराने आते हैं। मंदिर में आने वाले भक्तों को वहां के महंत का आशीर्वाद मिलता है।
श्री ओमेंद्र स्वामी जी बाबा श्याम के विशेष जल का पाठ करते हैं जिससे लोग ठीक हो जाते हैं। वहां आने वाला हर भक्त बाबा के चमत्कारी श्याम जल को बोतल में भरकर अपने साथ घर ले जाता है और उसका सेवन करता है। हम आपको श्याम जल से जुड़ी कुछ बातें बताएंगे।
श्याम जल मनोना धाम से सम्बंधित कुछ प्रश्न-
1. मनोना धाम से श्याम जल ऑनलाइन कैसे ऑर्डर करें? (Shyem jal Online Order)
मनोना धाम खाटू श्याम मंदिर के महंत ओमेंद्र जी स्वामी ने बताया कि जल्द ही चमत्कारी श्याम जल ऑनलाइन मिलना शुरू हो जाएगा. इसके लिए सभी जगह से मंजूरी मिल चुकी है. ऑनलाइन ऐप के जरिए आप आसानी से घर बैठे सबसे कम कीमत पर श्याम जल ऑर्डर कर सकते हैं। महंत जी ने बताया कि चमत्कारी श्याम जल यथासंभव कम कीमत पर जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा, यह सेवा का कार्य है न कि कमाने का लालच।
2. यदि कुछ श्याम जल बच जाए तो क्या उसे अन्य घरेलू पानी में मिलाकर उपयोग किया जा सकता है?
मनोना धाम के महंत जी ने बताया कि यदि घर में थोड़ी मात्रा में श्याम जल हो तो उसे किसी अन्य शुद्ध जल में नहीं मिलाना चाहिए क्योंकि श्याम जल मंदिर के विशेष नल से निकलने वाला चमत्कारी जल ही है , इसके अंदर बाबा श्याम का आशीर्वाद है। जो घरेलू पानी में मौजूद नहीं होता इसलिए घरेलू पानी में श्याम जल नहीं मिलाना चाहिए।
3. क्या मंदिर के बाहर काउंटर से लिया गया श्याम जल अच्छा है?
हां, मंदिर के बाहर काउंटर से मिलने वाला पानी सही है। इसकी कीमत रु. 20 हैं। इस श्याम जल को महंत जी एक बड़े पात्र में भरकर पढ़ते हैं और फिर इसे बोतलों में भरकर बाहर काउंटर पर दे देते हैं। आप भी इसे उपयोग कर सकते हैं लेकिन यदि कोई गंभीर समस्या हो तो महंत जी से मिलकर ही श्याम जल ग्रहण करें।
4. क्या मासिक धर्म के दौरान या घर में सूतक होने पर श्याम जल का उपयोग किया जा सकता है?
मनोना धाम के महंत जी बताते हैं कि जिस प्रकार गंगा का जल पवित्र होता है, उस पर मासिक धर्म के समय कोई अशुद्धि नहीं लगाती है उसी प्रकार श्याम जल भी शुद्ध जल होता है, उस पर भी कभी सूतक का असर नहीं होता है और न ही इस जल पर कभी अशुद्धि का असर होता है। इसे आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। श्याम जल का उपयोग कोई भी बहन अपने मासिक धर्म के दौरान भी कर सकती है।
5. क्या कोई महिला मासिक धर्म के दौरान मनोना धाम में दर्शन के लिए आ सकती है?
महंत जी ने बताया कि कोई भी महिला या लड़की कभी भी अपवित्र नहीं होती है। वह मासिक धर्म के दौरान श्याम जल का सेवन भी कर सकती है और मनोना धाम आकर खाटू बाबा के दर्शन भी कर सकती है।