https://tirthdhamdarshan.com/pitru-paksha-shradh-hindi/

श्राद्ध (Shradh) के समय इन 10 बातों का रखे विशेष ध्यान !

पितरों का पिंडदान या श्राद्ध करते समय हमे कुछ बातों का ध्यान रखना खास जरूरी है। अगर इन बातों का ध्यान नहीं रखते है तो हमारे पूर्वज हमसे अप्रसन्न हो जाते है जिससे वो हमें आशीर्वाद नही देते है और ना ही हमारे द्वारा दिए गए श्राद्ध को स्वीकार करते है।

इस साल 2023 में श्राद्ध पक्ष 29 सितंबर को शुरू होगा। यह 16 दिन तक चलता है। इन 16 दिनों में पितरों को श्राद्ध देकर या पिंडदान करके उनको खुश किया जाता है और उनकी आत्मा को शान्ति करवाई जाती है।

श्राद्ध (Shradh) के समय इन 10 बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए:

1. पितरों को श्राद्ध देने से पहले अपने शरीर को स्नान करके एकदम स्वच्छ करना चाहिए। शरीर के साथ साफ सुथरे वस्त्र पहनने चाहिए और मन को शुद्ध रखना चाहिए।

2. श्राद्ध करते वक्त मन में अपने पितरों के प्रति श्रद्धा और भक्ति का भाव रखना चाहिए। और मन को शांत रखना चाहिए।

3. पितरों को श्राद्ध देने से पहले पूजा सामग्री को सुनियोजित कर लेना चाहिए। और श्राद्ध देते वक्त उचित, पवित्र और ताजा पूजा सामग्री जैसे फूल, फल, धूप, दीपक, गंध, नैवेद्य, और अन्य समग्री का उपयोग करना चाहिए।

4. श्राद्ध करते समय अपने पितरों को सच्चे तन मन से याद करे और उनका ध्यान करना चाहिए। ध्यान करते समय आपका मन सिर्फ अपने पितरों की भक्ति में होना चाहिए।

5. पितरों का श्राद्ध करते समय पितृ तर्पण विधि का सही तरीके से पालन करे और मंत्रों का सही से उच्चारण करें। अगर आपको मंत्र नही आते है तो आप गायत्री मंत्र का उच्चारण भी कर सकते है।

6. श्राद्ध करते समय अपने पितरों के प्रति आदर और सम्मान का भाव रखना चाहिए और उनकी पूजा बुद्धिमानी से करनी चाहिए। 

7. पितरों को श्राद्ध देते समय अपनी आत्मा को शांत और शुद्ध रखना चाहिए और आसपास के वातावरण को भी शांत रखना चाहिए। श्राद्ध करते समय आनंद का अनुभव करे।

8. पितरों का श्राद्ध करते समय मन में कोई हिंसक भावना नहीं होनी चाहिए और मन को शुद्ध रखना चाहिए। दिमाग में किसी भी बात का गुस्सा नही होना चाहिए और ना ही किसी प्रकार का तनाव होना चाहिए।

9. पितरों का श्राद्ध करने से पहले उचित समय का चयन करना चाहिए। और उस समय तक अपने पितरों की आत्मा को भक्ति और समर्पण को भावना से खुश करना चाहिए।

10. श्राद्ध के दिन ब्राह्मण या वैष्णव को घर में भोजन करवाना चाहिए। उनको खीर और पूड़ी खिलानी चाहिए। साथ साथ दान धर्म भी करना चाहिए।

ये भी पढ़े: श्राद्ध पक्ष (पितृ पक्ष) 2023 प्रारंभ दिनांक और समय

श्राद्ध करते समय आप इन बातों का अवश्य ध्यान रखना। क्योंकि इन बातों का ध्यान रखने से पितरों की आत्मा जल्दी प्रसन्न हो जाती है और हमें खुश रहने का आशीर्वाद देती है। साथ साथ उनकी आत्मा को शांति भी मिल जाती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *