https://tirthdhamdarshan.com/sanatan-dharma-is-the-father-of-all-religions-said-dhirendra-shastri-on-aajtak/

“सनातन धर्म सभी धर्मो का बाप” AajTak पर बोले धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम में आजतक की पत्रकार स्वेता सिंह पंडित धीरेंद्र शास्त्री का इंटरव्यू लेने आई। स्वेता सिंह ने गुरुजी से सनातन धर्म,घर वापसी और धाम के चमत्कारों के बारे में तीखे सवाल किए जिसका सटीक जवाब गुरुजी ने दिए। 

पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जब पूछा गया कि आप दूसरे धर्मो के विरोधी हो और आप बड़ी संख्या में लोगो की सनातन धर्म में वापसी करवा रहे हो तो शास्त्री जी ने बताया कि में सभी धर्मो का सम्मान करता हु लेकिन ये सभी धर्म सनातन धर्म से बने है सनातन धर्म सब धर्मों का बाप है तथा जिन लोगो की सनातन धर्म में वापसी करवाई वो पहले सनातनी ही थे । जानकारी के लिए बता दू की शास्त्री ने बड़ी संख्या में मुसलमान व ईसाइयों को हिंदू धर्म में वापसी करवाई है।

पत्रकार स्वेता सिंह आगे सवाल करती है की बाबाजी आपके यहां लोग अपनी गंभीर बीमारी का इलाज करवाने आते है तो आपको नही लगता की वो लोग हॉस्पिटल को छोड़कर आते है जो उनके स्वास्थ्य के लिए खतरा है इसपर गुरुजी बताते है की हमने बालाजी मंदिर के नीचे हॉस्पिटल बनाया है और ऊपर बालाजी का मंदिर है हम खुद उनको दवा व दुवा दोनो जरूरी है वो बताते है जब दवा काम न करे तब हम उनका इलाज बालाजी की कृपा से करते है तथा वो ठीक भी होते है। 

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पत्रकार को बताया कि बागेश्वर धाम के दरबार में कोई जातपात नही होता यहां सभी धर्मो के लोग आते है धाम में सबकी अर्जी लगती है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *